काश भारत की आबादी आधी हो जाए तो भारत देश सोने की चिडिया हो जाए।
-प्रशांत
Sunday, 24 May 2009
Saturday, 23 May 2009
ताजमहल बन जाए अगर
कोई हो गया है मेरा,
मेरी कल्पना से पहले॥
मेरा देवता मगन है,
मेरी वंदना से पहले॥
x------x-----------x-------x------------x
आज चंदा पे सितारों की नजर टेढी है -
फूल कलियों पे बहारो की नजर टेढी है ।
ये डोली कैसे पहुँचेगी पिया के गांव -
भोली दुल्हन पे कहारों की नजर टेढी है ।
x-------------x--------x----------x-------x
उससे मिलती जुलती आवाज कहाँ से लांऊ -
ताज महल बन जाए अगर ,मुमताज कहाँ से लांऊ ॥
बेबस मेरी फ़िक्र है सारी और कलम मजबूर मेरा -
उसको कुछ लिखने के लिए अल्फाज कहाँ से लांऊ,
ताजमहल बन जाए अगर ,मुमताज कहाँ से लांऊ ॥
मेरी कल्पना से पहले॥
मेरा देवता मगन है,
मेरी वंदना से पहले॥
x------x-----------x-------x------------x
आज चंदा पे सितारों की नजर टेढी है -
फूल कलियों पे बहारो की नजर टेढी है ।
ये डोली कैसे पहुँचेगी पिया के गांव -
भोली दुल्हन पे कहारों की नजर टेढी है ।
-विकल साकेती
x-------------x--------x----------x-------x
उससे मिलती जुलती आवाज कहाँ से लांऊ -
ताज महल बन जाए अगर ,मुमताज कहाँ से लांऊ ॥
बेबस मेरी फ़िक्र है सारी और कलम मजबूर मेरा -
उसको कुछ लिखने के लिए अल्फाज कहाँ से लांऊ,
ताजमहल बन जाए अगर ,मुमताज कहाँ से लांऊ ॥
-सागर आजमी
Subscribe to:
Comments (Atom)
